News from - Arun k. Saxena
जयपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिन्हा व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय के राजस्थान आगमन पर राजस्थान महासभा द्वारा प्रदेश कार्यकर्ता संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप बरतरिया, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जौहरी व दक्षिण भारत के कोऑर्डिनेटर रवि कृष्ण ने की।
अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिन्हा को जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना व जिला महामंत्री रवि माथुर ने दुपट्टा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय को युवा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि माथुर व महामंत्री मयूर सक्सेना ने शॉल ओढ़ाकर, दुपट्टा पहनाकर मोमेंटो भेंट किया। दक्षिणी भारत के कोऑर्डिनेटर रवि कृष्ण को प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जौहरी व जयपुर युवा जिला अध्यक्ष संकेत श्रीवास्तव द्वारा शॉल ओढ़ाकर व दुपट्टा पहनाकर मोमेंटो भेट किया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि वे संगठन और संगठित समाज पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि समाज के 12 भाई एक समान एक रूप है। कार्यक्रम में जोधपुर के अनिल कोलारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उदयपुर के गौरीशंकर भटनागर को राष्ट्रीय सचिव के नियुक्ति पत्र अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम के आयोजक जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश से आए 26 जिले के 64 कार्यकर्ताओं को मंच द्वारा शॉल व दुपट्टा उड़ा कर सम्मानित किया गया तथा प्रदेश की 11 कायस्थ संस्थाओं को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
जयपुर जिला महामंत्री रवि माथुर ने बताया कि जयपुर जिले में कार्य कर रही संस्थाएं श्री चित्रगुप्त समिति मानसरोवर, कायस्थ समाज प्रतापनगर संस्था, कायस्थ समाज सेवा संस्थान, श्रीवास्तव सोसायटी राजस्थान, श्री चित्रगुप्त समिति मुरलीपुरा व कुलश्रेष्ठ सभा राजस्थान आदि को मोमेंटो देखकर उनके सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जोहरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, महासचिव व प्रदेशभर से आए हुए जिलों के अध्यक्ष व महासचिवों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके सम्मान में प्रीति भोज का कार्यक्रम रखा।