नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर जनपद में पिछले दिनों एक व्यक्ति ने भगवा कपड़े पहन ईद की नमाज पढ़ कर सभी को चौंका दिया था. एक बार फिर इसी मुस्लिम शख्स मोहम्मद समर गजनी ने एक बार फिर हिंदू मुस्लिम सहित सभी वर्गों के लोगों को चौका दिया है. दरअसल इस मुस्लिम परिवार ने की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 90 लाख रुपये की निजी प्रॉपर्टी दान करने का फैसला लिया है.
इस बार भगवा कपड़े पहनकर ईद की नमाज पढ़ने वाले समर गजनी में ऐसी घोषणा की है कि सभी लोग समर गजनी की घोषणा से हैरान नजर आ रहे हैं. मुस्लिम व्यक्ति समर गजनी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में खर्च करने के लिए अपनी लगभग 90 लाख रूपए की प्रॉपर्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की घोषणा की है. समर गजनी की इस घोषणा के बाद जहां यह कौन लोग हैरान है, वहीं समर गजनी का कहना है कि 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि वह अपराधियों के खिलाफ हैं और उनके जो भगवा कपड़े हैं वह भी किसी के खिलाफ नहीं हैं.' मुस्लिम समुदाय में ये संदेश जाये कि मुस्लिम भी अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है.
समर गजनी भाजपा अल्पसंख्यक समाज मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. जिन्होंने सोमवार को भाजपा प्रेम और योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपनी संपत्ति को राम मंदिर के लिए दान करने की घोषणा की है.