निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

News from - अरविंद अग्रवाल 

350 अग्रबन्धुओं ने ली चिकित्सा सलाह

     जयपुर। श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक एवं श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को श्री अग्रसेन भवन, महेश नगर में महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 350 से अधिक अग्र बन्धुओं ने भाग लिया और शिविर का लाभ विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सा सलाह ली।

     समाज सेवा समिति प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का विधिवत उद्धघाटन प्रातः 9.15 बजे अग्रवाल समाज समिति जयपुर महामंत्री जगदीश ताड़ी, समाजसेवी एल.आर गुप्ता, समिति अध्यक्ष आर.डी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. के. सिंघल, मुकेश गुप्ता, महामंत्री नीरज अग्रवाल, कैंप संयोजक रामेश्वर प्रसाद गुप्ता आदि सहित समिति और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, महिला मंडल एवं युवा मंडल के पदाधिकारियों सहित समाज बन्धुओ ने भाग लिया।

इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं

डॉ सी.एम अग्रवाल फिजिशियन, डॉ संजय सिंघल जनरल सर्जन, डॉ एस.पी गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ तरुण ओझा कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ, डॉ एच.एल गुप्ता मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ मनोज शर्मा प्रसूति, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं योग व नेच्युरोपैथी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में इन बीमारियों की हुई जांच

     अध्यक्ष आर.डी गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान मधुमेह (डायबीटीज), गठिया, मिर्गी, लकवा, पीलिया, मलेरिया, डेंगू बुखार, उल्टी दस्त, एनीमिया, बुखार, खांसी-जुकाम, शरीर मे दर्द, पित्ताशय की पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया, अंडकोष की सूजन, बवासीर, गांठ, हड्डियों से सम्बंधित समस्याएं, कान, नाक, गला एवं दांतो से सम्बंधित समस्याएं, मूत्र एवं किडनी से सम्बंधित 100 से अधिक बीमारियों की जांचे की गई और उपयुक्त इलाज बताया गया साथ ही बीपी, डायबिटीज की भी जांच की गई।