पेपर लीक मामला, अभिभावकों और अभ्यार्थीयों के भविष्य की उम्मीदों से खिलवाड़ - संयुक्त अभिभावक संघ

 News from - अभिषेक जैन बिट्टू

मामले की हो सीबीआई जांच, एएसआई को करे बर्खास्त और स्कूल की मान्यता हो रद्द

     जयपुर। पेपर लीक मामला तूल पकड़ते जा रहा है, इस मामले पर मंगलवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने भी राज्य सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि " पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला एक सोची समझी साजिश है, पेपर लीक से एक बार फिर अभिभावकों और अभ्यार्थीयों के भविष्य की उम्मीदों से खिलवाड़ किया गया। 

     संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए और आरोपी एएसआई रतनलाल को बर्खास्त कर सभी आरोपियों की समाप्ति जब्त करने की कार्यवाही करें इसके अतिरिक्त झोटवाड़ा के जिस निजी स्कूल से पेपर लीक हुआ उस स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द कर सख्त कार्यवाही करें जिससे सभी भृष्टाचारियों मे कानून का डर स्थापित किया जा सके।

कानून के रक्षक ही निकले भक्षक - अभिषेक जैन बिट्टू

     संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि सोमवार को राजधानी जयपुर में पुलिस की मौजूदगी में पुलिस वाले ने ही पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर प्रदेश के कानून व्यवस्था की हकीकत दिखा दी है। आज प्रदेश में कानून के रक्षक ही कानून के भक्षक बने हुए है ऐसे में कानून की पालना कौन करवाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कि राज्य के गृहमंत्री भी है उनको गृह मंत्रालय पर भी ध्यान देना चाहिए, पिछले साढ़े तीन सालों में कानून पूरी तरह से लाचार हो चुका है, आरोपी, भ्रष्टाचारी खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। सालभर भी नही हुए प्रदेश में पेपर लीक का दूसरा बड़ा मामला है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।