विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पढ़ाया शुचिता का पाठ

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

      नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के प्रतिनिधियों को सार्वजनिक जीवन में शुचिता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने विधायको को नसीहत दी कि ठेके - पट्टे, ट्रांसफर - पोस्टिंग से दूर रहें और जनता की सेवा करें. इससे जनता के बीच आप की छवि अच्छी होगी। विधानसभा के तिलक हॉल में नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों को एक ऐसा छवि बनाने की सलाह दी जिससे जनता के बीच सकारात्मक भाव उत्पन्न हो।

(फोटो: विधानसभा के तिलक भवन में नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
     उन्होंने विधायकों से अपील की वे जनता के बीच फील्ड में जाकर कार्य करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से प्रतिनिधियों का सीधा संवाद होना चाहिए इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक सप्ताह में 3 दिन फील्ड में रहकर जनता की समस्याओं से रूबरू हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री सोमवार से लेकर बृहस्पतिवार तक लखनऊ में रहेंगे और शुक्रवार से लेकर रविवार तक फील्ड में जाकर जनता के बीच कार्य करेंगे। 

     कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी विधायको से अपील करी कि यदि आपको अपने क्षेत्र का विकास करना है तो अधिकारियों के कार्य में मत हस्तक्षेप कीजिए क्योंकि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के हाथ में कुछ नहीं होता है, सब कुछ अधिकारियों के हाथ में होता है इन्हीं के हस्ताक्षर से फाइलें आगे बढ़ती हैं।

     इधर यूपी सरकार के राशन कार्ड वापस लेने और मुफ्त राशन के लिए नए नियमों पर कांग्रेस की राज्य इकाई ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर चुनावी लाभ के लिए अनाज बांटने का आरोप लगाया उन्होंने सरकार से पूछा कि तथाकथित अपात्र लोगों को राशन कार्ड पर जिन अफसरों ने राशन जारी किया था क्या उन पर कार्यवाही की जाएगी।