स्कूलों ने शिक्षा निदेशक के आदेश को दिखाया ठेंगा

News from - अभिषेक जैन बिट्टू

 छुट्टियों के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों चलाई अपनी मनमानी 

संयुक्त अभिभावक संघ का आरोप " निजी स्कूलों पर सरकार और प्रशासन के आदेश बौने साबित हो रहे है "

     जयपुर। भीष्म गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां घोषित करने के आदेश आदेश जारी किए थे. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी करते यह भी कहा था कि जो स्कूल आदेशों की पालना नही करेगा उन स्कूलों पर कार्यवाही होगी किन्तु उसके बावजूद राजधानी जयपुर के निजी स्कूलों ने शिक्षा निदेशक के आदेशों को ठेंगा दिखाया। 

     संयुक्त अभिभावक संघ ने स्कूलों के इस कृत्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि " निजी स्कूलों पर सरकार और प्रशासन के आदेश बौने साबित हो रहे है। " स्कूल के रवैये से स्पष्ट होता की सरकार और प्रशासन को वह अपने हिसाब से चलाना चाहते है। कार्यवाही नही होने के चलते निजी स्कूलों को ना राज्य सरकार का कोई डर है ना प्रशासन का कोई खोफ जिसके चलते यह लगातार मनमानी पर उतारू है। 

     संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने भीष्म गर्मी का दौर चल रहा है, जिससे हर कोई परेशान है, 13 से नों-तपा भी शुरू हो जाएंगे। ऐसे में शिक्षा निदेशक ने छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान रखते हुए बुधवार से 30 जून तक छुट्टियों के आदेश जारी किए। संयुक्त अभिभावक संघ शिक्षा निदेशक के इस फैसले का स्वागत करता है क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही इस संदर्भ में मांग रखी गई थी किन्तु उस दौरान केवल स्कूलों का समय चेंज कर दिया गया था। 

     अब जब भीष्म गर्मी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ रहा है तो शिक्षा निदेशक ने स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए है। आदेश जारी होने के बावजूद जयपुर ही नही प्रदेशभर के निजी स्कूल आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है और उन्हें बुधवार को भी बच्चों को स्कूलों में पढ़ने के लिए बुलाया है, इनमें अधिकतर स्कूलों ने 14 तक बच्चों को स्कूल बुलाया है तो कुछ ने 12 तक बच्चों को स्कूल बुलाया है। हालांकि शहर में ऐसे भी निजी स्कूल है जिन्होंने आदेश को गंभीरता से लिया है और देर रात मेसेज के जरिये अभिभावकों को छुट्टियों की जानकारी उपलब्ध करवाई है।

कुछ स्कूलों ने बुलाया गुरुवार तक तो कुछ ने बुलाया शनिवार तक

     शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के आदेश के बावजूद राजधानी जयपुर के अजमेरी गेट स्थित एमजीडी स्कूल, जेएलएन मार्ग स्थित विद्या आश्रम स्कूल, मालवीय नगर स्थित सेंट एंसलन ने गुरुवार से छुट्टियां घोषित की है इन्होंने बुधवार को भी बच्चों को स्कूल बुलाया था। ऐसे ही मानसरोवर स्थित ज्ञान आश्रम स्कूल, स्प्रिंगफील्ड स्कूल ने शनिवार से छुट्टियां घोषित की है। बुधवार को जयश्री पेड़ीवाल, आईआईएस, केम्ब्रिज कोर्ट स्कूल ने भी मनमानी करते हुए स्कूलों को खोला। ऐसे में मानसरोवर स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने 10 दिनों की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ कर दी है।

मनमानी करने वाले स्कूलों पर हो सख्त कार्यवाही

     संयुक्त अभिभावक संघ विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी ने कहा कि सरकार और प्रशासन के आदेश के बावजूद आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने और मनमानी करने वाले निजी स्कूलों पर प्रशासन को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। अभी प्रदेश के निजी स्कूलों में सरकार और प्रशासन को लेकर कोई डर नही है जिसके चलते यह लोग लगतार मनमानी कर रहे है और सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। ऐसे स्कूलो की मान्यता पर विचार होना चाहिए नही तो पेनल्टी के तौर पर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के आदेश देने चाहिए।