ए.एन.एम. व आशा सहयोगिनियों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ

News from - RATAN KUMAR

     आयुष विभाग के हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर आम जन को जोडने के लिए आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर, ए.एन.एम. व आशा सहयोगिनियों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ

     जयपुर. आज (दिनांक 27.05.2022) उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग जयपुर (अ) व जयपुर (ब) क्षेत्र की ओर से स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर, झालाना संस्थानिक क्षेत्र के सभागार में तीन दिवसीय आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर , ANM व ASHA सहयोगिनियों का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।


     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुष विभाग की शासन सचिव महोदया श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि उप शासन सचिव रामानन्द शर्मा एवं विशेषाधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुशील दत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि आम जन को आयुर्वेद के स्वास्थ्य सिद्धांतों को पहुँचाने में आशा सहयोगिनियों व ANM की महत्वपूर्ण भूमिका है।

     आयुर्वेद विभाग में संचालित ।AHWC केन्द्रों के माध्यम से आम जन के समग्र स्वास्थ्य संरक्षण हेतु यह प्रशिक्षण परिणामकारी रहेगा। आज के मुख्य वक्ता डॉ. घनश्याम मीणा उपनिदेशक- कैम्प कार्यालय, डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा- विशेषाधिकारी आयुर्वेद, डॉ. शंकरलाल बुरडक एवं डॉ. कामिनी कौशल प्राचार्य एकीकृत आयुष महाविद्यालय रहे।