कोरोना वॉरियर शहादत सम्मान समारोह एवं सेमिनार सम्पन्न

News from - Ratan Kumar

 कोरोना वॉरियर शहादत सम्मान समारोह एवं सेमिनार सम्पन्न

आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम 

(रतन कुमार - प्रदेश प्रवक्ता) 
     जयपुर। दिनांक 10 मई 2022 को जयपुर के इन्दिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के सभागार में राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में कोरोना वॉरियर शहादत सम्मान समारोह एवं सेमिनार का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मुख्य अतिथि, डॉ. आनन्द शर्मा, निदेशक आयुर्वेद विभाग की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रेणु बंसल निदेशक होम्योपैथिक विभाग, डॉ. फय्याज अहमद निदेशक यूनानी विभाग व आयुदान सिंह कविया प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने शिरकत की। 

      कार्यक्रम 02 चरण में आहूत किया गया। जिसके प्रातः कालीन सत्र में वायरस जनित व्याधियों में आयुष नर्सेज की भूमिका विषय पर सेमिनार रखी गई। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. कमलचन्द्र शर्मा रजिस्ट्रार बोर्ड ऑफ इण्डियन मेडिसिन, डॉ. पीयूष त्रिवेदी मर्म चिकित्सा विषेशज्ञ, डॉ. दिनेश चौधरी होम्योपैथि चिकित्सा विशेषज्ञ ने वर्तमान परिपेक्ष्य में नवीन चुनौतियों के दृष्टिगत आयुष नर्सेज किस तरह से अपनी सेवाओं में गुणात्मक सुधार करते हुए. आमजन को अपनी सेवाओं का लाभ प्रदान कर सकते हैं, इस पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। 

        कार्यक्रम में द्वितीय चरण में मध्याह्न पश्चात कोरोना काल में फ्रण्टलाईन वर्कर के रूप में सेवाएं देते हुए शहादत देने वाले स्व. दिनेश कुमार शर्मा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय तुहियां भरतपुर की धर्मपत्नि श्रीमती भगवति सारस्वत को संघर्ष समिति की तरफ से आयुष मंत्री महोदय द्वारा शहादत सम्मान पत्र व एक लाख रूपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया व उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सेज को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

     कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक गिरिराज प्रसाद शर्मा व धर्मेन्द्र फोगाट द्वारा आयुष नर्सेज की ओर से पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत के नाम का अभिनन्दन पत्र आयुष मंत्री को सुपुर्द किया। साथ ही भरतपुर में राजकीय आयुर्वेद बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय खोलने की घोषणा करवाने पर आयुष मंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर व अभिनन्दन पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। 

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने इस कार्यक्रम को संगठन के रूप अपने सामाजिक सरोकारों के निर्वहन की अनुठी पहल बताया व भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से पूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन मे बताय आयुष नर्सेज की जायज मांगे पूरी की जाएगी।

     आयोजन समिति के उदयसिंह राघव, भरतसिंह बांगड, रतन कुमार प्रजापत, मोहन यदुवंषी, हंसराज गुर्जर, राजेश शर्मा, मोहन गहलोत, धर्मेन्द्र शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभायी।