UOT में love in Ukraine फिल्म का प्रमोशन किया

 News from - UoT

     जयपुर. जयपुर सदा से ही बॉलीवुड को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। दीपशिखा कला संस्थान और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कार्यक्रमों में बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशकों और अभिनेताओं की उपस्थिति समय समय पर रही है। गुरुवार को इसी श्रृंखला में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्निकल के निर्मल सुराणा मेमोरियल ऑडिटोरियम में love in Ukraine फिल्म का प्रमोशन किया गया। इस अवसर पर हीरो विपिन कौशिक, producer राकेश सबरवाल और फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थी। 

     इस मौके पर दीपशिखा कला संस्थान और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन प्रेम सुराणा, वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा सहित सभी वरिष्ठ कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ खूब मस्ती की और छात्र-छात्राओं के संग सेल्फी ली। 

     यह हैं  रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने से ठीक पहले यूक्रेन में फिल्माई गई आखरी फ़िल्म "लव इन यूक्रेन" के जरिये वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान यूक्रेन में शूट हुई यह फ़िल्म अद्भुत है। अफसोस की बात है कि यूक्रेन के कई ऐसे शहर, जिनमें विपिन कौशिक की यह फ़िल्म शूट हुई, युद्ब में तबाह हो चुके हैं। 

     ट्रेलर लॉन्च पर अपने डायलॉग, अपनी हाइट, पर्सनालिटी से सभी को इम्प्रेस किया विपिन कौशिक ने। एक अद्भुत स्क्रीन उपस्थिति के साथ वह 27 मई को रिलीज होने वाली फिल्म लव इन यूक्रेन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर विपिन कौशिक के पिता पंडित पवन कौशिक जाने माने एस्ट्रोलॉजर हैं  उन्होंने भी यहां अपने बेटे को all the best कहा। 

     फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि नायक विपिन कौशिक यूक्रेन में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं और वहां वह मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसे में नायिका एलिजा उनकी किस तरह हेल्प करती है, इसी वनलाइनर पर बेस्ड है फ़िल्म लव इन यूक्रेन। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता हैं जबकि नायिका एलिजा यूक्रेन से ही है। कमल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फ़िल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

     यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने पूरे स्टार कास्ट को अग्रिम बधाई एवं फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही इस कड़ी में आगामी 21 मई 2022 को यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के तत्त्वाधान में विश्व मातृ दिवस के उपलक्ष्य में "मां बेटी रत्न सम्मान समारोह" के आयोजन की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन का उत्साह देखने योग्य था। सभी श्रोतागणों ने कार्यक्रम के अंत तक जुड़कर इसे सफल बनाया।