News from - Arvind Chitransh
सरयू तीरे, रामबाग घाट पर गंगा हरीतिमा एवं सरयू संरक्षण महाअभियान - वन विभाग और समाजसेवियों द्वारा सरयू आरती के साथ ब्रह्मा, विष्णु, महेश के प्रतीक, पीपल, पाकड़, बरगद (हरिशंकरी) वृक्षारोपण, पितृ दिवस पर संपन्न हुआ.
पर्यावरण प्रेमी एवं प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश ने कहा कि भारत के कोने कोने में अब प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और गंगा, सरयू और तमसा आरती का अभियान हमेशा चलते रहना पर्यावरण एवं वन संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. इसी कड़ी में गंगा हरितिमा एवं सरयू संरक्षण महाअभियान की शुरुआत रामबाग घाट के महंत हरिदास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजन में अंबेडकर नगर बसखारी रेंज के रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर अरुण श्रीवास्तव, रामनगर से एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, वन विभाग के सेक्शन अधिकारी दुर्गेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, शितांषु श्रीवास्तव, जकुमार, प्रधान श्रीमती अमेरिका यादव के साथ लगभग हजारों की संख्या में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, क्षेत्र के सभी सम्मानित पर्यावरण प्रेमियों और समाजसेवियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना जन जागरूकता का घोतक है.