यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस से देश में नए इलेक्ट्रॉनिक युग का प्रारंभ होगा - डॉ बी .डी. कल्ला

News from - UoT

     जयपुर. दिनांक 26 जून 2022 को रीजनल कॉलेज  फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाजी का एप्लाइड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कोलकत्ता के संयुक्त तत्वाधान में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक, सर्किट्स एवं सिस्टम विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार रीजनल कॉलेज के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। सम्मलेन के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के  केबिनेट मंत्री  डॉक्टर बी. डी.कल्ला थे एवं अन्य सम्मानित अतिथियों में ड्रग कंट्रोल कमिश्नर डॉक्टर सुनील शर्मा एवं डॉ पी सी त्रिवेदी (रिटायर्ड वी.सी. जोधपुर यूनिवर्सिटी) थे। 

     कांफ्रेंस में देश विदेश  की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एम् टेक व पी एच डी स्कोलर्स ने अपने शोध पत्र पढ़े.  जिसका दूरगामी लाभ पूरे देश को मिलेगा। संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना ने बताया की कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में अनुसन्धान को एक नया आयाम प्रदान करना है ।

     सेमिनार में  यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के  कुलपति  डॉ. वी एन प्रधान, प्रो.वी सी डॉ. अंकित गाँधी रिसर्च डीन डॉ. गौरव सिंघल, डॉ. प्रमोद शर्मा प्राचार्य रिजनल कॉलेज, कंप्यूटर साइंस के एच ओ डी  मधुमय सेन,  फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ताराचंद कुमावत,, डॉ. रीटा बिष्ट प्रिंसिपल बी एड कॉलेज, रजिस्ट्रार अनूप शर्मा ने भी शोधार्थियों को संबोधित किया । 

     यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना जो स्वयं इंजीनियरिंग क्षेत्र से है, ने भी सेमिनार को ऑनलाइन अटेंड करते हुए समस्त शोधार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पी सी  त्रिवेदी द्वारा वेलिडेकटेरी सेशन संपन्न हुआ. जिसमे समस्त शोधार्थियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। कॉफ्रेंस को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में व्यवस्थित करने हेतु इंजीनियरिंग विभाग की सभी फेकल्टीज का सहयोग रहा।