News from - Rise & Run
जयपुर। दिनों दिन बढती गर्मी से शहर के लोग परेशां हैं. बड़े तो फिर भी अपने अपने कामों में व्यस्त रहते हैं परन्तु बच्चों के लिये ये गर्मी का मौसम कहाँ जायें सोचने को मजबूर करता है? कहाँ पर अपना टाइम पास करें? इस समय स्कूलों की छुट्टियां भी चल रही हैं. ऐसे गर्मी के माहौल में अभिभावक अपने बच्चों को बाहर जाने नहीं देतें हैं.
ऐसे में जवाहर नगर, जयपुर में छोटे बच्चों के लिये डॉ. भारती खत्री द्वारा संचालित राइज & रन स्कूल में पूल पार्टी आयोजित की गई. इस पूल पार्टी मेँ बच्चों ने बहुत बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब धूम मचाई। पूल में मौज - मस्ती के आलावा डॉ. भारती द्वारा बच्चों के लिए डांस, स्नेक्स आदि की भी की गई थी. जिसका बच्चों ने लुत्फ उठाया.
राइज & रन में बच्चों के लिए Dr. भारती खत्री के द्वारा आयोजित की गई पूल पार्टी को अभिभावकों ने भी खूब सराहा। संचालिका ने पूल पार्टी को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि समय समय पर हम राइज & रन में बच्चों के मनोरंजन लिए विभिन्न तरह के आयोजन करते रहते हैं.