पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को सिंचाई आधारित परियोजना बनाते हुए केंद्र एवं राज्य मिलकर काम करें - रामपाल जाट

News from - बत्ती लाल बैरवा (प्रदेश मंत्री, किसान महापंचायत)

      जयपुर। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को सिंचाई आधारित परियोजना बनाते हुए केंद्र एवं राज्य मिलकर काम करें। यह योजना अभी तक पेयजल आधारित बनाई हुई है जबकि पेयजल के लिए केंद्र द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में नल से जल योजना 15 अगस्त 2019 से चालू है. जिसमें अब तक 1402 करोड़ की राशि आवंटित की जा चुकी है। 

(सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट)
     सिंचाई योजनाओं से पेयजल योजना संचालित करना संभव है किंतु पेयजल योजना से सिंचाई संभव नहीं हो सकती,एवं गिरते भूमिगत जलस्तर के लिए भी सिंचाई योजना ही कारगर है ।इस कारण 13 जिलों के क्षेत्र में प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं को इसमें सम्मिलित किया जाकर इसे सिंचाई प्रधान परियोजना बनाई जावे। इससे पिपलेट,पीपल्दा, ओलवाड़ा,इंदिरा एवं गलवा जैसी सभी योजनाओं की भूमि सिंचित हो सकेगी ।

     राजस्थान की जनता ने यहां विधानसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। केंद्र हेतु एक ही पार्टी के 25 सांसद जिता कर भेजे हैं। जिस प्रकार अपने वेतन भत्तों के लिए सभी मिलकर काम करते हैं, उसी भावना से इस योजना के लिए भी किसानों के भले के लिए मिलकर काम करें ताकि इसका लाभ जल्दी मिल सके। ग्राम बहरावंडा कलां में आज 9 ग्राम पंचायतों के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल जाट ने अपने संबोधन में यह बात कही।

     आगामी रणनीति बनाने हेतु वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल जाट तथा पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी को संयोजक नियुक्त किया गया तथा कार्यकारिणी में पूर्व सरपंच जयनारायण बैरवा कुरेडी, रामलाल गुर्जर बिचपुरी, परशुराम जाट खिदरपुर, बद्रीलाल जाट गोकुलपुर एवं बनवारी जाट किशनगढ़ छाहरा, भीम सिंह मीणा बहरावंडा कलां, घनश्याम जाट बहरावंडा कलां, रामस्वरूप जाट सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, ओमप्रकाश जाट सेवानिवृत्त व्याख्याता, गिर्राज जाट सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बहरावंडा कला को शामिल किया गया। आगामी सभा की व्यवस्था हेतु मोहनलाल जाट सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक को प्रभारी नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी रामजी लाल जाट भूलनपुर तथा लक्ष्मी नारायण जाट बहरावंडा कलां को बनाया गया।