मुफ्त इलाज के लिए योगी सरकार चलाएगी अभियान

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब प्रदेश के अंदर मुफ्त राशन पाने वालों को मुफ्त इलाज से भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश में लगभग इस समय 41 लाख लोग अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं जिसमें से सिर्फ 18 प्रतिशत ही अंत्योदय लाभार्थी के पास ही आयुष्मान कार्ड है अतः शेष बचे हुए अंत्योदय राशन कार्ड धारको को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाएगा जिससे मुफ्त इलाज का फायदा प्रदेश के अंदर गरीब से गरीब जनता को भी सुविधाजनक रूप से मिलेगा। प्रदेश में उपरोक्त विशेष अभियान की शुरुआत 20 जुलाई से की जाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को संदेश दिए हैं कि वह इस अभियान में तेजी लाकर जल्द से जल्द सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड धारक भी बनाये। 

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में 1989 से बंद पड़े हुए 40 पैरामेडिकल सेंटर को फिर से शुरू किया जाएगा । उत्तर प्रदेश की सरकारी एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 15 जुलाई से 9 नर्सिंग स्कूल भी शुरू होने जा रहे हैं, जबकि अगस्त से 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र संचालित होने लगेंगे।

(फोटोः संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वर्सेशन सेंटर में  'अखिल भारतीय शिक्षा समागम' का उद्घाटन करते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
          भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वर्सेशन सेंटर में  'अखिल भारतीय शिक्षा समागम' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में संबोधित करते हुए कहा कि देश में युवाओं को डिग्री धारक युवा तैयार करना नहीं बल्कि देश की जरूरत के मुताबिक मानव संसाधन तैयार करना है। आज हमारे युवा हुनरमंद हो, आत्म विश्वासी हो जिसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जमीन तैयार कर रही है।