उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता - राहुल वैश्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान के ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित कैंसर इंस्टिट्यूट में श्रद्धेय कल्याण सिंह जी के प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा को स्थापित किया गया है और संस्थान का नामांकरण भी श्रद्धेय कल्याण सिंह के नाम पर किया गया है.
फोटो सोर्स : @upgovt) |
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में स्थित नवनिर्मित संस्थान भारत की जनता की भलाई के लिए कार्य करेगा और मरीजों को गंभीर बीमारी कैंसर से मुक्ति दिला कर उनके जीवन का कल्याण करेगा। बाबूजी कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास का जो सपना देखा था आज उत्तर प्रदेश की निवर्तमान सरकार उन्हीं के दिखाए गए रास्ते पर कार्य कर रही है और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का चंहुमुखी विकास कर रही है।
अब उत्तर प्रदेश में भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित किया जाएगा जिसमें लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी, उन्नाव और कानपुर के कई हिस्सों को जोड़ते हुए नियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने विकास कार्य का डाटा मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कालखंड में 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया था और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 1.70 करोड़ परिवारों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराया इसके साथ ही कोरोना वायरस को भगाने के लिए किए जा रहे टीकाकरण में भी उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन बना हुआ है। प्रदेश के अंदर अब तक 2 करोड़ से अधिक प्रिकॉशन डोज के माध्यम से नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं। 30 सितंबर तक प्रिकॉशन डोज मुफ्त उपलब्ध रहेगी।
पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस बीमारी की रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अन्य राज्य में अपनाए जा रहे मॉडल का अध्ययन करते हुए इस बीमारी के रोकथाम के लिए उचित कदम शीघ्रता से उठाएं।