News from - अरविन्द चित्रांश
आजमगढ़. देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा आयोजित जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से दिनांक 11 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के मार्ग निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आज अन्तिम दिन चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ राम सिंह, डॉ0 ओपी मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय बिरहा गायक डॉ0 मन्नू यादव, पूर्वांचल का प्रसिद्ध लोक नृत्य धोबिया के निर्देशक मुन्ना लाल यादव, श्रीमती नीरज मौर्या, श्रीमती रम्भा चौहान द्वारा संयुक्त रूप से राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह आजमगढ़ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द चित्रांश समन्वयक/आयोजक संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया। इस अवसर पर राहुल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत देशभक्ति बिरहा लोकगायक डॉ0 मन्नू यादव वाराणसी एवं पूर्वांचल का प्रसिद्ध धोबिया नृत्य की प्रस्तुति मुन्ना लाल यादव आजमगढ़ द्वारा की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के समय पूरा राहुल प्रेक्षागृह आम जनमानस से भर गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने से युवा पीढ़ी में देश के प्रति देश प्रेम बढ़ेगा एवं युवा पीढ़ी अपने संस्कृति से जुड़े रहेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जन में देश के प्रति देश प्रेम, देश भक्ति जागृत होगी एवं देश के प्रति समर्पित होगी।
कार्यक्रम के अन्त में तिरंगा से सम्मानित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम कुंदन राज कपूर, अभिहीत अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव, कार्यक्रम के संचालक/आयोजक अरविन्द चित्रांश द्वारा सामूहिक रूप से कलाकारों को पुष्ट गुच्छ देते हुए झण्डा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।