बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश

News from - Pappu lal keer

ग्रामीणाें ने दी चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी 

      राजसमंद। नाथद्वारा की ग्राम पंचायत नमाना के नैनपुरिया गांव में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से जहां एक तरफ शहरवासी परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों के  लोगों में भी बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ खासा आक्रोश देखा जा रहा है। नैनपुरिया गांव का है।  ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है, जो ऑटोमेटिक ट्रिप कर जाता है। आलम यह हो गया है कि बिजली के बिना आम लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।


       उमस भरी गर्मी में बिजली के बिना जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। शुक्रवार से ही बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। ग्रामीणों ने मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर फोन लगाकर वापस सही करवाया गया। रोजाना बिजली की हो रही आंख मिचौली से आम लोगों की सब्र का बांध टूटता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द ही नैनपुरिया गांव में सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था बहाल नहीं किया गया तो आने वाले समय में सभी ग्रामीण एकजुट होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

     बता दें कि प्रतिदिन रात को ट्रिप के नाम पर दो से तीन घंटा बिजली आपूर्ति बंद कर दिया जाता है। उपभोक्ता जब फोन लगाकर अधिकारियों से बात करने का प्रयास करते हैं तो अधिकारियों का एक ही रटा -रटाया जवाब होता है कि ऊपर से पावर काट लिया गया है। हल्की सी आंधी या बारिश में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। इस दौरान गणेश लाल कीर, शिव लाल कीर, दिनेश कीर, बंशी लाल कीर, कालू कीर, पुरणमल कीर आदि अनेक लोगों ने आक्रोश जताया।