"ये शाम मस्तानी..." कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

News from -  जितेंद्र नाग  

"ये शाम मस्तानी..." कार्यक्रम का पोस्टर और बुकलेट का विमोचन

     जयपुर। हिंदी फिल्म जगत के अमर पार्श्व गायक किशोर कुमार की याद में एक संगीतमय श्रद्धांजलि "ये शाम मस्तानी..." कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के पोस्टर और बुकलेट का विमोचन आज प्रात: 10.10 बजे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज (हाथोज) जयपुर के द्वारा किया गया. 


     इस अवसर पर कार्यक्रम के पदाधिकारी अभिषेक माथुर, प्रदीप माथुर और जितेंद्र नाग उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम को आराधना म्यूज़िकल ग्रुप, जयपुर द्वारा शनिवार 24 सितंबर, 2022 को सायं 6 बजे, सांगा मैरिज गार्डन, रावण गेट, कालवाड रोड, झोटवाडा, जयपुर में आयोजित करने जा रही है.