जलझूलनी एकादशी पर डीजे बाजों के साथ निकाली ठाकुर जी की सवारी

News from - Pappu lal keer

     राजसमंद। नैनपुरिया में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। गांव के मंदिरों से ठाकुर की पालकी वन विहार के लिए निकाली गई। एकादशी पर मंगलवार को कस्बे के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी की विशेष पूजा अर्चना करके वन विहार के लिए झांकी निकाली गई।


     अखंड़ खुशहाली की कामना की। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान गणेश लाल कीर, चुन्नीलाल कीर, शिव लाल कीर, पप्पू लाल कीर, गोपाल कीर, किशन कीर, रतनलाल कीर, महेश कीर, शंकर कीर, रामचंद्र कीर आदि अनेक श्रद्धालु ने ठाकुर जी को अपने घर पर पावना किया।

     उसके बाद नमाना होते हुए बनास नदी पर ठाकुर जी को जुलने के लिए ठाकुर जी की पालकी को ले जाया गया।