दीपशिखा कॉलेज, मानसरोवर जयपुर एवं देश की अग्रणी कोचिंग संस्था के. डी के बीच MOU

 News from - Deepshikha College

    जयपुर. दीपशिखा  कॉलेज मानसरोवर एवं दिल्ली की अग्रणी कोचिंग संस्थान के डी ग्रुप के बीच  2 सितम्बर 2022 को एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए.  जिसमे दोनों संस्थानों के निदेशको ने सस्थान के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह MOU किया ।  संस्थान के  वाईस  प्रेसिडेंट डॉ अंशु सुराना ने बताया इस MOU द्वारा  विद्यार्थियों को पारंपरिक पढाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, बैंक पीओ, एसएससी जेई, आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी, वायुसेना, एसएससी (जेई), एसएससी (सांख्यिकीय अन्वेषक), मेडिटेक फाउंडेशन पाठ्यक्रम, राज्य पुलिस अधिकारी परीक्षा, क्लैट, एलएलबी प्रवेश परीक्षा की कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को सरकारी क्षेत्र  में रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध होंगे । 


    कोचिंग निदेशक  नीतू सिंह  ने  बताया  की  के डी कैंपस अपने छात्रों को मोबाइल फ्रेंडली एंड्रॉइड ऐप टेस्ट सीरीज़ की अनूठी सुविधा भी प्रदान करता है ताकि वे जब चाहें अपने कौशल को सुधार सकें। 

    संस्था  के  प्रेसिडेंट प्रेम सुराना  ने बताया की इस MOU द्वारा छात्रों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन और बेजोड़ अध्ययन सामग्री के माध्यम से छात्रों  के  सर्वांगीण विकास पर ध्यान  दिया जायेगा जिससे वो हर क्षेत्र में सफल हो सके । साथ ही उन्होंने बताया की संस्थान द्वारा  छात्रों के विकास हेतु समय समय  पर एस प्रकार के  MOU किये जाते हैं। 

    समझोता ज्ञापन  के दौरान  यूनिवर्सिटी ऑफ़  टेक्नोलॉजी के वी सी  डॉ . वी. एन. प्रधान  एवं प्रो वी सी डॉ अंकित गाँधी  कॉलेज प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर भी  उपस्थित रहे।