36वें राष्ट्रीय खेल के 28 खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता - राहुल वैश्य 

फोटो स्त्रोत: @CMOfficeUP

     गुजरात में आयोजित हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न खिलाड़ी 28 खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोत्साहन राशि भी दोगुनी कर दी है। इसी क्रम में खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि अब 6 लाख, 4 लाख और 2 लाख प्रदान की जाएगी। 

     प्रदेश सरकार 'एक जिला एक उत्पाद योजना' की तर्ज पर अब एक 'जिला एक खेल योजना' को भी जिला स्तर पर लागू करेगी। इस योजना के तहत सभी जिलों में 'खेलो इंडिया सेंटर' की स्थापना की जाएगी. जिसका निर्देश प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने किया। 

(लखनऊ के लोक भवन सभागार में 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
     शुक्रवार को लखनऊ के लोक भवन सभा सागर में 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के अंदर इमानदारी से नियुक्तियां कर रही है। कानून की बेहतरीन स्थिति से जो निवेश आया या परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करके जो कार्य हुआ इससे 1.61 करोड़ लोगों को नौकरी/रोजगार से जोड़ने का कार्य हुआ है।

     उत्तर प्रदेश में आज बेरोजगारी की दर 2.7% रह गई है जो कभी 2016 में 19 फीसदी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सफल अभ्यर्थियों से यह आशा भी की थी नवनियुक्त आरक्षी समाज को जहरीली शराब से मुक्ति देने के साथ प्रदेश के राजस्व बढ़ोतरी में भी योगदान देंगे। जहां 2017 में आबकारी विभाग से सिर्फ 12000 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था वही यह विभाग उम्मीद के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के अंत में 42000 करोड रुपए का राजस्व देने में सक्षम होगा।