अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

News from - UOT

      जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर में दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में शोध के अंतर अनुशासनात्मक महत्व व नवाचार के ऊपर विचार प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसके तहत विभिन्न देशों यथा यूएसए, नाइजीरिया, नामीबिया, रोमानिया, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, ब्राजील आदि देशों के शिक्षाविद व शोधार्थी भाग लेंगे.

     साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद सेमिनार को संबोधित करेंगे व शोधार्थी अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रातः 10:30 दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर यूएसए के डॉ अमित गोस्वामी व रोमानिया से वेलेंटीना मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों शोधार्थियों एवं पधारे हुए सभी अतिथियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नवा चारों के बारे में अवगत कराएंगे.

      तत्पश्चात विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना संबोधित करेंगे. जिनके द्वारा भारत में विश्वविद्यालयों के योगदान के बारे में बताया जाएगा । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वी एन प्रधान, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत करेंगे एवं विश्वविद्यालय का संक्षेप में परिचय देंगे एवं प्रो वी सी  डॉ अंकित गांधी, रजिस्ट्रार अनूप शर्मा, डीन रिसर्च रोहित सारस्वत, परीक्षा नियंत्रक कमल किशोर जांगिड़ विभागीय शोध छात्र आदि भाग लेंगे व नवाचार  के ऊपर विचार प्रस्तुत किए जाएंगे ।