जागो कायस्थ भ्रमण यात्रा, सगड़ी तहसील के गोपालपुर विधानसभा में

 News from - Arvind Chitransh

पारिवारिक और सामाजिक सम्मेलन के लिए चित्रांश महासभा ने किया भ्रमण यात्रा

     आजमगढ़. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के पूर्व दो दिवसीय भ्रमण यात्रा में जनपद के कायस्थ समाज ने पारिवारिक, सामाजिक सम्मेलन और शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य हेतु संकल्प लेते हुए प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश के नेतृत्व में चित्रांश महासभा के संरक्षक, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अस्थाना, अध्यक्ष सुभाष चंद श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव के साथ अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को मानसिक, शारीरिक विकास और सामाजिक,पारिवारिक मिलन के प्रति जन जागरूकता फैलाए।

     अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के पदाधिकारियों ने होने वाले चित्रांश महासम्मेलन के लिए जगह-जगह बैठक और मीटिंग करते हुए कायस्थ भ्रमण यात्रा में गोपालपुर विधानसभा के पटवध सरैया, जैगहा, शहाबुद्दीनपुर, बिलरियागंज, तेदुवाई, मसीरपुर, जमीन पड़री, बरनापुर, गोरिया बाजार, रग्घूपुर, बाजार डिप्टी की छावनी, 


     परशुरामपुर, मोलनापुर, महराजगंज, नेवादा, कप्तानगंज, मंदूरी कंधरापुर होते हुए वापस आजमगढ़ शहर तक मीटिंग और बैठक करते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया। कोविड- 19 महामारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बीच गहरा संबंध है। पारिवारिक और सामाजिक उत्थान के लिए इसे समझना बहुत जरूरी है लेकिन अभी भी ज्यादातर लोग इसपर ध्यान नहीं देते। 
     शारीरिक और मानसिक हेल्थ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। किसी भी एक पहलू को नजरअंदाज करना-  सामाजिक, पारिवारिक और शैक्षिक उत्थान को प्रभावित करना है। बड़े-बूढ़े से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। समस्त पदाधिकारियों ने भ्रमण के दौरान कहा कि आइए हम सभी मिलजुल कर मानसिक और सामाजिक उत्थान करें।