News from - UOT
जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाजी के विधि विभाग में शिक्षको एवं छात्र छात्राओं द्वारा 26 नवम्बर को भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की महत्ता को बताते हुए संविधान दिवस का आयोजन किया । विद्यार्थियों के लिए इस विषय पर चार्ट एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया एवं बढ़ चढ़ कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया ।
विधि विभाग की संयोजिका वन्दिता चाहर एवं शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को बताया की लोकतंत्र भारत का सार संविधान से उत्पन्न होता है, जिसे सांसदों और नागरिकों दोनों द्वारा सम्मान दिया जाता है, जो हमें स्वतंत्रता, जीवन जीने की भावना, समानता और एक नागरिक द्वारा गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक हर चीज प्रदान करने की क्षमता के लिए इसका विशेष महत्व है ।.
यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ वी एन प्रधान एवं प्रो वाईस चांसलर डॉ अंकित गाँधी ने बताया की भारतीय संविधान अपने आप में विशिष्ट है , संस्थान के चेयरमैन श्री प्रेम सुराना एवं प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस आयोजन से विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता का पता चला एवं विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हुई, अंत में विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए ।