News from - UOT
जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी की तरफ से आज दीपशिखा कॉलेज, मानसरोवर, जयपुर के सभागार में "द जर्नी इनसाइड: ए रोडमैप टू पर्सनल एंड प्रोफेशनल सक्सेस" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संत शिरोमणि करपात्री जी महाराज एवं श्री कृष्ण पद दास जी महाराज ने अपने अमूल्य वचनों दवारा श्रोताओं को अभीभूत किया।
अयोध्या के मठाधीश संत शिरोमणि करपात्री जी महाराज ने बताया की देशभक्ती ही सबसे बड़ी भक्ति है एवं देश के प्रत्येक युवा में हिन्दुस्तान के प्रति प्रेम की भावना होनी चाहिए तथा साथ ही उन्होंने 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' के नारे को भी बुलंद किया। उनके वक्तव्य ने विद्यार्थियों में जोश भर दिया। कृष्ण पद दास जी महाराज ने वर्तमान के तनावपूर्ण जीवन में गीता के महत्व को समझाया।
यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना ने बताया कि गीता के माहात्म्य द्वारा युवा अपने तनाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं । यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ वी एन प्रधान ने बताया की इस व्याख्यान द्वारा युवा निश्चय ही अपने जीवन में सफलता के मंत्र को समझ सकते हैं ।
यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ अंकित गाँधी द्वारा महाराज जी को उनके अमूल्य व्याख्यान हेतु धन्यवाद अर्पित किया। संगोष्ठी का संयोजन दीपशिखा महाविद्यालय की निदेशक डॉ रीटा बिष्ट एवं प्रिंसिपल डॉ रीनू लुल्ला ने किया ।