समाचार - यूओटी से
जयपुर। आरसीईआरटी, जयपुर और प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कैडेट सार्जेंट वैष्णवी एम सक्सेना ने जैसलमेर में आयोजित विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर (सैनिक), 2022 में अंतर-एजेंट सोलो डांस और मास्टर ऑफ सेरेमनी में 2 स्वर्ण पदक जीत कर कीर्तिमान स्थापित किया।
वैष्णवी एम सक्सेना रीजनल कॉलेज सीतापुरा की बीटेक के इलेक्ट्रॉनिक और संचार विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है, कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रमोद शर्मा ने वैष्णवी को बधाई देते हुए बताया कि उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन हुआ है. संस्थान के चैयरमेन प्रेम सुराना ने बताया कि पढ़ने के साथ छात्रों की अन्य गतिविधियों में भी कीर्तिमान स्थापित करना संस्थान के लिए गौरव की बात है. संस्थान के वाइस चैयरमेन डॉ अंशु सुराना ने छात्रा को बधाई देते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्रों में एक नया जोश और ऊर्जा का संचार करती हैं.जिससे विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करते है। संस्थान की समस्त फैकल्टी ने भी वैष्णवी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।