News from - Jitendra Naag
चित्रांश आर्टस एंड कल्चरल ग्रुप के करीब 40 चित्रांशों ने नव वर्ष 2023 की पहली शाम का अपने सुरों से धमाकेदार, शानदार आग़ाज किया
जयपुर। किशिका माथुर द्वारा गाई गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसके बाद शुरू हुआ लोकप्रिय गीतों का सफ़र। इस सफ़र में शामिल रहे कुछ मुख्य नगमें देखों मौसम, क्या बहार है... ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते, इस प्यार से मेरी तरफ़, शायद मेरी शादी का खयाल, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर, दिल है कि मानता नहीं, क्या यही प्यार है, ये मौसम रंगीन समां, आजा सनम मधुर चांदनी में हम, अजीब दास्तां है ये, मेरे प्यार की उमर हो, हाल कैसा है जनाब का आदि ने श्रोताओं से खचाखच भरे हाल का समा बांध दिया और खूब वाही वाही और तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर मेरी आवाज़ ही पहचान है - 3 के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। कार्यक्रम के मंच का सफ़ल संचालन रविंद्र भटनागर, सपना पाठक सक्सेना और संजय माथुर द्वारा किया गया।