News from - RHL
जयपुर. RHL वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोच DCS मूडी द्वारा कुछ अच्छा करने का प्रयास में जयपुर क्षेत्र में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए, यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने का प्रयास.के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया. हेलमेट पोस्टर का विमोचन प्रहलाद सिंह कृष्णिया (Dy. Commissioner Of Police) (Traffic), पुलिस उपायुक्त (यातायात) के कर कमलों द्वारा आज किया गया।
(प्रहलाद सिंह कृष्णिया (Dy. Commissioner Of Police) (Traffic) के साथ दिनेश मूडी) |
इस अवसर पर मूडी ने कहा कि हेलमेट के महत्व समझाने वाले पोस्टर का विमोचन किया गया है। इस पोस्टर को RHL वेलफेयर फाउंडेशन जिले में हजारों की संख्या में लगाने का कार्य करेगा।