News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर में कैंपस स्थित ऑडिटोरियम में, सभी छात्रों के लिए महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर की ओर से एक दिवसीय " क्रिटिकल केयर ट्रेनिंग " का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ।
इस कार्यक्रम में डॉ. आशीष जैन (डायरेक्टर ऑफ क्रिटिकल केयर, महात्मा गांधी हॉस्पिटल), मैनेजर कॉरपोरेट अविनाश सारस्वत, सूरज सिंह और शैफाली मीणा (नर्सिंग स्टाफ) ने दुर्घटना के दौरान जीवन बचाने के तरीके (गुर) जैसे कि सी.पी.आर और कई नई तकनीक का लाइव डेमो दिया। जिससे छात्रों को दुर्घटना होने पर परिस्थिति को कैसे संभाला जाए इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराणा ने की। कार्यक्रम का संचालन इंजि. सोनू सिंघल ने किया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने इसके लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बैरवा, इंजि. सुनील महापात्र, इंजि. मधुमेय सेन तथा इंजि. महेंद्र सैनी उपस्थित थे।