News from - RHL
रघुनाथपुरा स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता का संदेश दिया गया
जयपुर। ऐसा पहली बार देखा गया कि किसी स्कूल में साफ - सफाई, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने पर विद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया गया हो। प्रसिद्ध समाज सेवी दिनेश चंद्र शर्मा ने ऐसा ही किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रघुनाथपुरा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
RHL वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से दिनेश चंद शर्मा (DCS मूडी), राष्ट्रीय कोच व प्रसिद्ध समाज सेवी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रघुनाथपुरा, (तहसील बस्सी जयपुर) में पढ़ने वाली जो छात्राएं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती हैं, उन छात्राओं को बैग वितरण करके सम्मानित किया और भविष्य में पढ़ाई के साथ - साथ स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया।