News from - Jitendra Naag
कोहिनूर पार्श्व गायक मो. रफ़ी की स्मृति में संगीतमय स्वरांजलि कार्यक्रम "रफ़ी के रंग, आराधना के संग" रविवार को आयोजन किया गया
जयपुर। आराधना म्यूज़िकल ग्रुप, जयपुर द्वारा कोहिनूर पार्श्वगायक स्व. मो. रफ़ी की स्मृति में दिनांक 08.01.2023 रविवार को स्वरांजलि के रूप में रफ़ी के रंग, आराधना के संग कार्यक्रम भैरू बाग मैरिज गार्डन, 200 फीट रोड के पास, कालवाड रोड, जयपुर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जयपुर के माने हुए गायक कलाकारों ने मो. रफ़ी के मधुर गीतों को अपने स्वर में बखूबी प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों और पदाधिकारियों द्वारा सरस्वती माता की दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ की गई और साथ ही शिखा वाधवानी व गार्गी वाधवानी द्वारा सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य भी किया गया।
कार्यक्रम में गर्वित अग्रवाल ने बदन पे सितारे लपेटे हुए, एस. डी. माथुर और पदमा ने दीवाने हैं दीवानों को ना घर चाहिए, विष्णु वाधवानी और अनुराधा माथुर ने तुझे जीवन की डोर से बांध लिया है, बाल कलाकार यश माथुर ने पुकारता चला हूँ में, भारत जोशी और पदमा ने यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो, प्रदीप माथुर और रेखा ने मुझे छू रही हैं तेरी गर्म साँसें, सुधीर शर्मा और अनुराधा माथुर ने रात के हम सफ़र, अभिषेक माथुर और रेखा ने वादा करले साजना तेरे बिन मैं ना रहूँ, बाल कलाकार खैयांश वाधवानी ने ये चाँद सा रोशन चेहरा, लक्ष्मण वाधवानी और डा. स्वाति सक्सेना ने दिल तेरा दीवाना है सनम, गौरव जोशी ने तुम्हारे प्यार में हम बेकरार हो के चले, गौरी शंकर गहलोत ने हुस्न से चाँद भी शर्माया है, डा. संकल्प कुलश्रेष्ठ ने हमैं काले हेइं तो क्या हुआ दिलवाले हेइं, प्रकाश कुमार राही ने छलकाए जाम, आइये, आपकी आँखों के नाम, मुकेश पारीक और संजीव शर्मा ने यम्मा यम्मा, ये खूबसूरत समां, रितेश श्रीवास्तव और वर्षा श्रीवास्तव ने कितना प्यारा वादा, इन मतवाली आँखों का, रविंद्र शर्मा और श्वेता माथुर ने दीवाना हुआ बादल, सावन की घटा छाई, सुरेंद्र कुमावत और सपना शर्मा ने तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा हो गई, पुष्पेंद्र शर्मा और मौसमी जी ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को, ज़ाकिर अब्बासी ने तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे, प्रधुमन बजाज और किरण सिन्हा ने रिमझिम के गीत सावन गाये, गौरव जोशी और रेखा ने सारे शहर में आप सा, गौरी शंकर गहलोत और डा. स्वाति सक्सेना ने वो जब याद आये, बहुत याद आये, लक्ष्मण वाधवानी ने पर्दा है पर्दा, भारत जोशी ने दर्दे दिल, दर्द ए जिगर, दिल में जगाया आपने, अभिषेक माथुर और पदमा ने झिलमिल सितारों का आंगन होगा, अशोक जैन और रजनी श्रीवास्तव ने ये पर्दा हटा दो, जरा मुखडा दिखा दो..... आदि मधुर और मस्त प्रस्तुति से सभी उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया और खूब वाही वाही बटोरी। इस कार्यक्रम को जितेंद्र नाग और गौरव जोशी द्वारा सफल मंच संचालन और उद्घोषणा के साथ एक सूत्र में पिरोया गया. भारी मात्रा में उपस्थित संगीत प्रेमी श्रोताओं ने सब गायकों को प्रेरित करते हुए खूब आनंद उठाया और आयोजकों द्वारा पार्श्व गायक स्व. मो. रफ़ी के लिए ऐसी मधुर और रंगारंग संध्या आयोजित करने के लिए सराहना की।इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विकास बारेठ, चेयरमैन, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, महेंद्र प्रजापत, समाज़ सेवी, व्यवसायी झुंझुनू, रनवीर सिंह, संयुक्त निदेशक, वित्त विभाग, राजस्थान, मुर्तज़ा अली, व्यवसायी बूँदी, मनोज कुमार चौधरी, व्यवसायी, सगन डोडा व विजेंद्र डोडा समाज़ सेवी, अभय पांडे, एक्सेल इंडिया, ऑटोमोबाइल व्यवसायी, अखिलेश माथुर, व्यवसायी, मुकेश दत्त माथुर, सचिव, शहीद मेजर आलोक माथुर मेमोरियल समिति और अध्यक्ष, जीण माता पद यात्रा समिति एवं अन्य गणमान्य जन थे।
आराधना म्यूज़िकल ग्रुप के अध्यक्ष अभिषेक माथुर ने पधारे हुए अतिथिगणों, गणमान्य बंधुओं और श्रोताओं का धन्यवाद प्रेषित किया और बताया कि हमारा प्लान भविष्य में वॉइस ऑफ जयपुर कार्यक्रम करने का रहेगा। आराधना म्यूज़िकल ग्रुप के महासचिव जितेंद्र नाग ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार से गीतों भरी शाम का आयोजन समय समय पर आयोजित किया जायेगा।