News from - अभिषेक जैन बिट्टू
अभिभावक संघ बात करने पहुंचा तो स्कूल स्टॉफ ने मारने की दी धमकी
जयपुर। शहर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए 5 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश पहले जयपुर कलेक्टर द्वारा दिये हुए थे. गुरुवार को जयपुर कलेक्टर ने नए आदेश जारी करते हुए अब स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए है। गुरुवार को एक अभिभावक की शिकायत पर संयुक्त अभिभावक संघ की टीम त्रिवेणी नगर स्थित तिलक पब्लिक स्कूल वार्ता के लिए पहुंचे तो, पहले स्कूल प्रिंसिपल ने आदेश की जानकारी नही होने का हवाला दिया।
जिसके बाद स्कूल डायरेक्टर ने आकर बदसलूकी करते हुए अपने आपको सरकार और कलेक्टर के आदेश से खुद को बड़ा बताते हुए कही शिकायत देने की बात कहते हुए स्कूल परिसर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास स्कूल स्टॉफ के द्वारा अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का फोन छीनने की कोशिश की और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू को जाने के लिए कहते हुए मारने की धमकियां दी. इस दौरान स्कूल स्टाफ के एक कर्मचारी ने जैन का चश्मा छीनकर तोड़ने का प्रयास किया और हाथ मोड़ दिया।प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त अभिभावक संघ अभिभावकों का रजिस्टर्ड समूह है। अभिभावक द्वारा स्कूल खुलने की सूचना मिली तो हम स्कूल प्रिंसिपल से वार्ता करने गए. वार्ता के दौरान स्कूल डायरेक्टर बीच मे आ गए और हमें स्कूल से निकलने की धमकी देते हुए कही भी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी देने लगे। स्कूल से बाहर आये तो डायरेक्टर ने दो स्टॉफ कर्मचारी को हमारी गाड़ी के पास भेजा.
पहले उन्होंने हमारी और गाड़ी की फ़ोटो ली, इसके बाद मेरा मोबाइल छीनने लगे फिर हमें मारने की धमकी देते हुए अभिषेक जैन बिट्टू को हाथ मोड़ दिया और चश्मा छीन लिया। स्कूल प्रशासन द्वारा किये गए बर्ताव के बाद हमने शिप्रा पथ थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही जयपुर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी स्कूल की शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की।