रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेकनोलॉजी और सिविल इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर एकेडमी, पुणे के बीच MOU

 News from - रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेकनोलॉजी

     जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेकनोलॉजी, सीतापुरा जयपुर और सिविल इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर एकेडमी, पुणे के बीच प्लेसमेंट, ट्रेनिंग तथा नॉलेज शेयर करने और छात्रों के विकास को लेकर एम ओ यू साइन किया गया। दोनों संस्थाओं के मध्य पारस्परिक स्वीकृति से कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद शर्मा, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. महेंद्र सैनी तथा कंपनी के निदेशक सोनिया के और जयपुर हेड .नितिन सैनी की उपस्थिति में ,दोनों संस्थानों के बीच एग्रीमेंट हुआ। 

     सिविल इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में 2004 से एक अग्रणी संस्थान है, जिसका उद्देश्य विभिन्न संस्थानों में व्यावहारिक उन्मुख प्रशिक्षण की कमी के कारण छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान की कमी की पूर्ती हेतु व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कराना है। सस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस MOU से छात्रों की समस्याओं को व्यावहारिक रूप से हल करने, उन्हें कॅरियर कुशल बनाने में मदद मिलेगी।

     प्राचार्य डॉ प्रमोद शर्मा ने बताया कि इससे सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को भविष्य में रोजगार के अधिकाधिक अवसर मिलेंगे।