News from - Jitendra Naag 

     जयपुर। कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर के महासचिव, एम बी माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर। कायस्थ जनरल सभा जयपुर की सहयोगी संस्थाओं तथा अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय सुश्री शिखा माथुर की पुण्य तिथि पर चौदहवां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दिनांक 22/01/2023 रविवार को कायस्थों की बगीची, कल्याण जी का रास्ता, इन्दिरा बाजार, जयपुर में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।


     जितेन्द्र नाग ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्त दान करें। रक्तदान करने हेतु सर्व समाज एवं समाज बन्धुओं से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष तक के स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।