News from - Jitendra Naag
नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का पांचवा मैच
जयपुर। आज शनिवार, दिनांक 11/02/2023 को कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, जयपुर एवं श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का पांचवा मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी व कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए में 15.3 ओवर में 10 विकेट पर 79 रन बनाये।
दूसरी तरफ चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने स्कोर का पीछा करते हुए 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन बनाये और 7 विकेट से विजय प्राप्त कर टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स क्लब के मनीष माथुर रहे।
जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए तथा 29 गेंदों में 24 रन भी बनाये। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स क्लब के मनीष माथुर को स्मृति चिन्ह संजू माथुर द्वारा प्रदान किया गया।
माथुर वारियर्स और कायस्थ एकता मंच
छठा मैच माथुर वारियर्स और कायस्थ एकता मंच के बीच खेला गया, जिसमें कायस्थ एकता मंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। माथुर वारियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये और जवाब में कायस्थ एकता मंच 12.2 ओवर में10 विकेट पर 48 रन ही बना पाई। इस प्रकार माथुर वारियर्स टीम ने 111 रन से विजय प्राप्त करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच माथुर वारियर्स टीम के प्रतीक माथुर रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का स्मृति चिन्ह श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर ने प्रदान किया। कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान के महासचिव एम. बी. माथुर ने बताया कि समाज़ के खिलाडियों के उत्साहवर्धन व हौसला अफ़ज़ाई के लिए समाज़ की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमाननीय बंधु जितेंद्र नाग, शरद माथुर, राकेश दत्त माथुर, समीर माथुर, अनिल दत्त माथुर, निखलेश माथुर, अजय प्रकाश माथुर उपस्थिति रहे।
श्री चित्रगुप्त क्लब के महासचिव राधा मोहन माथुर ने सभी अतिथियों, खिलाडियों को धन्यवाद दिया और बताया कि फाइनल मैच माथुर वारियर्स और चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के मध्य रविवार 12 फरवरी को 1.30 बजे से राइजिंग राजस्थान क्रिकेट अकादमी, जगतपुरा में खेला जायेगा।