News from - पप्पू लाल कीर
आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी
उदयपुर- आम आदमी पार्टी राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ता अभी से ही आम आदमी पार्टी को लाने में जुट जावे। ये विचार दिल्ली के राज्य सभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा0 संदीप पाठक ने उदयपुर में हाथीपोल स्थित अरवाना हाल सभागार में कार्यकर्ताओ के संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि अब पूरा राजस्थान आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा है व जनता चाहती है कि राजस्थान में अब आम आदमी का राज हो। उन्होने कहा कि दिल्ली व पंजाब में हमारी सरकार ने विकास के मामले में पूर्व सरकारो को भूला दिया है। राजस्थान में आम आदमी पार्टी दोनो पार्टीयो के विकल्प के रूप में जनता के सामने जावेगी। राजस्थान की जनता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है और अब तक लाखो लोग पार्टी से जुड चुके है।
संवाद कार्यक्रम में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा से बडी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही। उन्होने कहा की राजस्थान की जनता की मांग को देखते हुए 13 मार्च को राजधानी जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली जावेगी। जिसमें दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान शिरकत करेगे। उन्होने कहा कि जनता दोनो पार्टीयो से थक चूकी है. अब बदलाव के मुड में है।
उन्होने कहा कि अगले माह से राजस्थान का संगठनात्मक ढांचा प्रदेश, जिला एवं हर विधानसभा में खड़ा कर शीघ्र घोषणा होगी। उदयपुर पहुँचने पर डा0 संदीप पाठक का ओमप्रकाश श्रीमाली, सुमित विजय, भरत कुमावत, मोहम्मद हनीफ, पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, राकेश बंसल, राहुल सेनानी, इन्द्रकुमार प्रजापत, दलपत कुमावत, अजय शाह, रमेश सेन, राजीव पंड्या, अमित वर्मा, दिनेश सनाढ्य, प्रवीण व्यास, प्रेमनाथ योगी, चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, मुबारिक हुसैन, लाडूराम आदि ने मेवाड़ी पगड़ी व गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा जिन्होंने हाल ही में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सैकडो की संख्या में कार्यकर्ताओ को लेकर संवाद बैठक मे पहुचे।