यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में होगा अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

News from - UOT

देश विदेश के शिक्षाविद लेंगे भाग

     जयपुर.  वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी  मे दिनांक 13.03.2023 सोमवार को  अन्तर्राष्ट्रीय चेलेन्जस एण्ड ओर्पोचुनिटी इन फ्यूचर रिसर्च एण्ड इनोवेशन (आई.सी.सी.ओ.एफ.आर.आई - 23 ) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने के लिए लगभग 22 शोध छात्र जर्मनी, अमेरिका, मेक्सिको, बेलजियम, यू.के. इटली, ब्राजील पुर्तगाल व अन्य देशों से आ चुके है।


     इस कॉन्फ्रेंस मे अनेक देशों के 250 शोधार्थी ऑनलाइन भी सम्मिलित होंगे । इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता जयनारायण व्यास जोधपुर के पूर्व कुलपति  प्रो. पी. सी. त्रिवेदी करेगे।

      यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. वी. एन. प्रधान ने बताया इस कॉन्फ्रेंस मे ओरीजन यूनिवर्सिटी अमेरिका  के प्रो. अमित गोस्वामी ,डॉ. विजय पाल आर्य क्लीनिकल असिस्टेंट प्रो. न्यूयॉर्क व प्रो. मथुरेशवर पारीक पूर्व डीन ऐज्युकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान व 20 देशो से पधारे शिक्षाविद शोध व्याख्यान देंगे ।

      इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस  के सफल आयोजन हेतु चेयरमैन प्रेम सुराना ने   एवं यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के प्रो चांसलर डॉ. अंशु सुराणा  ने सभी आयोजको को प्रेरित किया एवं आयोजन के सफल होने की कामना की ।