News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़। इंडियन डेंटल एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा एक सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन ग्रैंड यस आर होटल में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप में IMS (बी.एच.यू.) डॉ. टी.पी. चतुर्वेदी एवं डॉ रमेश सोनी, डॉ.अखिलेश चंद्रा उपस्थित रहे। जिन्होंने आधुनिक दंत चिकित्सा की नई तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण दास, विशेष अतिथि के.ए. त्रिपाठी के साथ मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़ के तमाम चिकित्सकों के साथ संस्था के अध्यक्ष डॉ. ए.के. उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन आई.डी.ए. द्वारा समय-समय पर हमेशा किया जाता रहा है।
इस मौके पर अर्पित अग्रवाल, डॉ.पाथी, डॉक्टर प्रशांत पांडे, डॉ.सतीश श्रीवास्तव, डॉ. सोनी, डॉ. अंकित, डॉ.प्रशांत, डॉ. विवेक, डॉ.सुनील सिंह, डॉ विवेक राय सहित तमाम संस्था के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।