उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की नई खेल नीति को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत राज्य खेल प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी इसके साथ ही नई खेल नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के अंदर राजपत्रित पदों पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के 3 विश्वविद्यालयों को नैक के द्वारा ए प्लस प्लस रैंक प्रदान किया गया है।
यह विद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं मेरठ विश्वविद्यालय हैं। यह मूल्यांकन पिछले समय उच्च शिक्षण संस्थान की मानक इकाई नैक के द्वारा किया गया था। गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश के 87 राजकीय महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी पद पर आरके विश्वकर्मा की नियुक्ति की है। अपनी नियुक्ति के बाद आरके विश्वकर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रदेश में अपराधियों का डेटाबेस तैयार करेंगे और प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी गौरतलब है कि आरके विश्वकर्मा आईटी विशेषज्ञ भी हैं और उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विषय पर पीएचडी भी कर रखी है।
प्रदेश सरकार ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। स्टेशन के पुनरुद्धार की लागत 660 करोड रुपए अनुमानित की गई है जिसमें गोरखपुर रेलवे स्टेशन को गोरखपुर मेट्रो सेवा के साथ भी जोड़ा जाएगा। वर्ष 1920 में राष्ट्र को समर्पित 'गोरखपुर रेलवे स्टेशन' को 100 साल बाद पुनरुद्धार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।