उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
प्रयागराज में शनिवार रात सनसनीखेज घटनाक्रम में बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार की रात 10:37 पर हुई जब दोनों भाइयों को मानसिक परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया था।
गौरतलब है कि हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे और उन हत्यारों ने अतीक और अशरफ के सिर पर कई राउंड की फायरिंग की। जिस समय यह घटना हुई उस समय घटनास्थल पर काफी मीडिया का जामबाड़ा था जिस कारण से यह घटना कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही मिनट में हत्या का वीडियो भी वायरल हो गया।
अतीक के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि घटना उनके सामने हुई जिसमें अतीक और अशरफ को मेडिकल चेकअप कराने के लिए प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाया गया था। दोनों भाई गाड़ी से उतर कर सिर्फ 10 कदम ही चले थे तभी उन पर यह कातिलाना हमला कर दिया गया।
हमलावरों ने पुलिस के समक्ष घटनास्थल पर ही आत्मसमर्पण कर दिया। हमलावरों के नाम सनी, लवली और अरुण मौर्य बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम से 2 दिन पहले अतीक का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम को भी यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड में नामजद थे।
कल की घटना के बाद पूरे यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है और योगी सरकार ने भी एक घटना की जांच के लिए तीन सदस्य न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। देर रात मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।