हाथोज बालाजी महाराज को कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए अर्ज़ी दी

News from - Jitendra Naag

     जयपुर. कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र नाग ने बताया कि आज (मंगलवार 04/04/2023 को) कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने हाथोज, जयपुर के सुप्रसिद्ध दक्षिणमुखी बालाजी महाराज को श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य महाराज जी के माध्यम से अपने एक पत्र को  राजस्थान प्रदेश की विभिन्न जिलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धोलपुर, बीकानेर, बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर, अलवर,  भरतपुर, जैसलमेर आदि की 35 एक्टिव संस्थाओं के पत्र लिस्ट के साथ कायस्थ समाज़ के उत्थान के लिए *कायस्थ कल्याण बोर्ड* के गठन हेतु अर्ज़ी दी.

     
     फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एम. बी. माथुर ने  बताया कि कायस्थ समाज़ एक ऐसा समाज़ है जो सवर्ण होने के कारण आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यवसाय आदि क्षेत्रों में सरकार की बनाई हुई नीतियों का लाभ नहीं ले पा रहा है और लगातार पिछड़ता जा रहा है जिसके लिए सरकार से कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है .
     फाउंडेशन के महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि अर्ज़ी पर माननीय श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य महाराज जी ने अपनी ओर से बालाजी महाराज को अर्ज़ी लगाई और प्रतिनिधि मंडल को बालाजी महाराज की खूबसूरत तस्वीर सप्रेम भेंट कर कार्य के सफ़ल होने का अपना आशीर्वाद प्रदान किया l साथ ही माननीय श्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी, अमीन कागजी साब द्वारा अपनी ओर से मुख्यमंत्री जी को भेजी गई अनुशंषा पत्र की कॉपी प्राप्त करी.
     आज कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कायस्थ एकता मंच, भरतपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर, जिला भरतपुर को कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए ज्ञापन दिया गया . अर्ज़ी के लिए देने के लिए कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एम. बी. माथुर, महासचिव अरविंद कुमार, सचिव जितेंद्र नाग, सदस्य प्रदीप माथुर उपस्थित रहे .