News from - Jitendra Naag
जयपुर। ब्रह्मांड के प्रथम न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त भगवान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भजन संध्या एवं महाआरती पखवाड़े में रविवार, दिनांक 23 अप्रैल 2023 को श्री अमरेश्वर महादेव मन्दिर, सेक्टर 12, गिरधर मार्ग, गिरधर हॉस्पिटल के सामने, मालवीय नगर, जयपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री चित्रगुप्त मंदिर में रास्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (पंजि) के सौजन्य से शाम 6:30 से 9:00 बजे तक मनमोहक, मधुर, मस्त और रसमयी भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जिसका कायस्थ समाज़ के बंधु बांधवों ने आनंद लिया और परशादी ग्रहण करी।