News from - Abhishek Jain Bittu
जयपुर। हाल ही में राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में कुमावत महापंचायत संपन्न हुई थी, जिसके सफल आयोजन को लेकर कुमावत महापंचायत ने रविवार को दोपहर 3 बजे से झोटवाड़ा के रूड महल मैरिज गार्डन, पुलिस चौकी के पास महापंचायत के सफल आयोजन को लेकर स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया है।
कोर कमेटी सदस्य छोटूराम कुमावत बड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कुमावत समाज की विद्याधर नगर स्टेडियम में सफल आयोजन के बाद महापंचायत ने आयोजन को सफल बनाने वाले कोर कमेटी के सदस्यों, भामाशाहों, आयोजन समिति सदस्यों, जिला प्रभारियों एवं विशेष योगदान देने वाले समाजबंधुओ का स्वागत, सम्मान किया जायेगा, साथ ही आयोजक को लेकर हुए आय-व्यय का हिसाब भी समाज के समक्ष रखा जाएगा और अंत सभी समाज बंधु और आमंत्रित अतिथि सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण करेगे।