News from - UOT
जयपुर। रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने कैम्पस में 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। यह आयोजन योग की महत्वपूर्णता और लाभों को जागृत करने का एक प्रयास है।
इस आयोजन में विभिन्न योग गतिविधियों, प्रशिक्षण सत्रों, और सम्मेलनों को शामिल किया गया है। योग के प्रमुख आदिकारी और विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए और योग के विभिन्न पहलुओं को बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना और डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया।
इस आयोजन के मुख्यतः उद्देश्यों में से एक हैं छात्रों को योग की महत्वपूर्णता को समझाना और उन्हें योग के आधार पर अपने जीवन को स्वस्थ और स्थिर बनाने के तरीकों के बारे में जागृत करना। छात्रों को योग द्वारा तनाव मुक्ति, मानसिक शांति, और शारीरिक सुविधाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया गया ।
इस आयोजन में कैम्पस में छात्रों के लिए विभिन्न योग कक्षाएं और कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं। इन कक्षाओं में छात्रों को योग के विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया और उन्हें योग के माध्यम से शरीर, मन, और आत्मा के संतुलन को बढ़ाने का अनुभव मिला। नुक्कड़ नाटक में कॉलेज के छात्रों ने योग के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करके योग के माध्यम से आम समस्याओं के योग समाधान दिए।
इस अवसर पर, रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रमोद शर्मा ने छात्रों की प्रशंसा की और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा, "योग शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए एक सम्पूर्ण उपाय है। इसे नियमित रूप से अपनाकर हम स्वस्थ, चिंतामुक्त, और सक्रिय जीवन जी सकते हैं।" कार्यक्रम में सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बेरवा इंजी. मधुमेह सेन, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी. सौरभ पाटनी, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, कुमारी अश्विनी, डॉ. रेनू सक्सेना, सहायक प्रोफेसर नितिशा भार्गव उपस्थित रहे।