30 जुलाई को दीपशिखा कॉलेज में होगा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का लॉन्चिंग प्रोग्राम

News from - UOT 

राजस्थान में पहली बार हो रही है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की शुरूआत

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से ऑस्ट्रेलिया में जॉब के स्वर्णिम अवसर

     जयपुर। राजस्थान में पहली बार मुम्बई की एडरप्ट (ऑस्ट्रेलिया बेस डिजीटल मार्केटिंग एजुकेशन इंस्टीट्यूट) और यूनीवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के मध्य हुए एम ओ यू के अनुसार राजस्थान में पहली बार डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत हो रही है। 

     इस बारे में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य आयोजक वी बी जैन ने बताया कि रविवार दिनांक 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दीपशिखा कॉलेज के निर्मल सुराणा ऑडिटोरियम में लॉन्चिंग प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चेयरमेन एडवोकेट डा प्रेम सुराणा, वाइस चेयरमेन डा अंशु सुराणा, एडरप्ट के एम डी जुबेर शेख, लोकेश दवे और फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित कई विशिष्ठ लोग और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

     राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और पूर्व मंत्री खेतड़ी विधायक डा जितेन्द्र सिंह विशिष्ठ अतिथि आमंत्रित किया गया है। दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कोलेजेज निदेशिका डा रीता बिष्ठ ने बताया कि दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज 1976 से शिक्षा के क्षेत्र में युनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के साथ अग्रणी संस्था है। 

     दीपशिखा ग्रुप के 12 शिक्षण संस्थान है। बीस हजार छात्र अलुमुनाई है। नए शुरू हो रहे डिजीटल मार्केटिंग कोर्स को राजस्थान और विश्व के किसी भी स्थान से ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकेगा। एडरप्ट के निदेशक लोकेश दवे ने बताया कि नए शुरू हो रहे डिजीटल मार्केटिंग कोर्स से ऑस्ट्रेलिया में जॉब करने के सुनहरी अवसर होंगे साथ प्रस्तावित कोर्सेज सत प्रतिशत रोजगार गारंटी देंगे।