News from - किसान महापंचायत
जयपुर। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसानों की खुशहाली के बिना आजादी अधूरी है । खुशहाली के दो आयाम - खेत को पानी, फसल को दाम की दिशा में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में 11 लाख नए किसानो को लाभ देने के लिए 26 के अतिरिक्त 53 बांधों को सम्मिलित करने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा सराहनीय है ।
इस परियोजना की संपूर्ण लागत की सरकार द्वारा व्यवस्था की घोषणा करने पर राजस्थान की जनता की खुशियों मे पंख लग जाएंगे । क्रियान्वयन की दिशा मे नवनेरा एवं ईसरदा बांध के काम तो प्रगति पर है । शेष 4 बांधों का काम भी आरंभ हो सकता है, जिसमें बीसलपुर से भी 3 गुना अधिक पानी की भराव की क्षमता वाला डोंगरी बांध का शिलान्यास जनता में सरकार के मुखिया के प्रति गहरा विश्वास उत्पन्न करेगा ।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के मुखिया को कटघरे में ला देगा, जिन्होंने अब तक इस परियोजना को अटकाने- भटकाने एवं लटकाने का काम किया है ।
आपके वचन के अनुसार राजस्थान की जनता को आप थकने नहीं देंगे । फसलों को दाम की दिशा में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी के लिए राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 की धारा 9 (2)(X।।) को आज्ञापक बनाकर उसकी सार्थक क्रियान्वित्ती के लिए राजस्थान कृषि मंडी नियम 1963 मे "नीलामी बोली न्यूनतम समर्थन मूल्य से ही आरंभ होगी" जोड़कर किसानों को उनके पसीने एवं अथक परिश्रम से उत्पादित उपजो के सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दिलाना सुनिश्चित करेंगे ।
गांधी दर्शन के अनुसार यह "ग्राम-राज" के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल होगी । तब राजस्थान के किसान अपने संकल्प के अनुसार पूरे प्राणपण से सरकार बनाने के लिए बिना किसी प्राप्ति की इच्छा के निरंतर अथक प्रयास करेंगे ।