News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा की ओर से आज को फ्रेशर पार्टी इग्नाइट-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल कॉलेज की डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया।
इस समारोह में फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल डॉ ताराचंद कुमावत ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया एवं संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने बीटेक प्रथम वर्ष के सभी छात्रों का स्वागत किया। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने कई सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे सिंगिंग, डांसिंग, ड्रामा आदि में भाग लिया। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन इंजी. मधुमेह सेन ने किया। कार्यक्रम के अंत में राहुल चौधरी को मिस्टर फ्रेशेर एवं भाग्यश्री मीना को मिस फ्रेशेर का सम्मान दिया गया। सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बैरवा, इंजी. महेंद्र सैनी, कुमारी अश्विनी, इंजी. प्रतीक तिवारी, इंजी. सोनू सिंघल, डॉ.धर्मेद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।