विधायक बनते ही Action Mode पर आये महंत बाल मुकुंद आचार्य

 Video Clip from - Praveen Saxena 

खुले में Non - Veg.  की बिक्री का विरोध 

     जयपुर। राजस्थान विधान सभा चुनाव (2023) में BJP को पूर्ण बहुमत से सफलता प्राप्त हुई है। जयपुर की  हवामहल विधान सभा क्षेत्र से BJP के पहली बार चुने गए विधायक महंत बाल मुकुंद आचार्य 24 घंटे से भी कम समय में सामाजिक कार्यों में सक्रीय हो गए हैं. उनके गुस्से का सबसे पहला ठीकरा हवामहल क्षेत्र में खुले में Non - Veg. बेचने वालों पर फूटा। 

     उन्होंने अपने क्षेत्र में खुले में नॉन वेज बेचने वालों पर एक्शन लेने की कार्यवाही की मांग कर डाली है। उन्होंने इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों से भी मोबाइल पर मीडिया के सामने ऑनलाइन बात की एवं कार्यवाही करने के आदेश दिए. 

     शराबियों, कबाबियों का Non - Veg. की दुकानों पर जमघट लगा रहता है। वहां धार्मिक स्थल होने के कारण श्रद्धालुउओं को, महिलाओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है. Non - Veg. वालों ने बिना किसी परमिट के दुकान लगतें है और अतिक्रमण करते हैं.    

डरे हुए दुकान वाले स्वयं अपना सामान समेटते देखे गए      

     फुटपाथ तक अतिक्रमण कर लेने के कारण जनता का, सैलानियों का निकलना, चलना मुश्किल होता जा रहा था. जिसके कारण प्राय इस क्षेत्र में जाम की समस्या लगी रहती हे. महंत को बाजार में कार्यवाही करते देख कई अतिक्रमण करने वालों ने स्वयं ही अपना सामान अंदर करना शुरू कर दिया. हालाँकी महंत के जाते ही उन लोगों ने फिर से अपनी दुकान सजानी शुरू कर दी थी.