News from - PRAVEEN k. SAXENA
" एक शाम सांवरिया के नाम "
जयपुर। श्री श्याम गोपाल मंडल समिति के तत्वाधान मे कल " एक शाम सांवरिया के नाम " से सुनील अग्रवाल एवम सुनीता अग्रवाल की 24 वी विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रखी गई।
यह शाम 58, कैलाशपुरी, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला मे रखी गई। " एक शाम सांवरिया के नाम " में भजनों के कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने भाग लिया।
खाटू श्याम जी को समर्पित इस शाम मे भजन गायक सम्राट विपुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल एवम प्रकाश सोनी ने खाटू श्याम बाबा के भजन मधुर वाणी में प्रस्तुत किए।
सभी श्याम भक्तों ने सुनील एवं सुनीता अग्रवाल को विवाह की वर्षगांठ पर बधाई और शुभ आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम देर रात तक चला एवम सभी ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया एवम प्रसादी ग्रहण की।