News from - UOT
विनीत सिंह राठौड युवा संगम में चयनित एवं सम्मानित
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू युवा संगम एक महान पहल है, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से 39 छात्रों का चयन किया गया था। जो 24 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2023 तक तमिलनाडु राज्य की यात्रा करने के लिए चुने गए थे।
जयपुर से यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट के बी बी ए छात्र विनीत सिंह राठौड समेत 45 छात्र उपन्यासी इस छात्र विनिमय कार्यक्रम में चयनित हुए। सभी चयनित 45 छात्र आईआईएम-तिरुचिरापल्ली पहुंचकर पुरस्कृत किए गए और उन्होंने रामेश्वरम मंदिर, रंगनाथ स्वामी मंदिर, तंजावुर एयर फोर्स स्टेशन, तंजावुर, बृहदेशवर मंदिर, गांधी म्यूजियम, एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल, रॉक फोर्ट मंदिर, धनुष्कोड़ी, महाबलीपुरम, राज भवन चेन्नई, आईआईटी मद्रास, तिरुवन काविल मंदिर और स्थानीय गांवों की यात्रा की।
इस तमिलनाडु यात्रा में छात्रों ने पर्यटन, प्रगति, परंपराओं और तकनीक के क्षेत्र में सीखा। राजस्थान के सभी छात्र उपन्यासी द्वारा राज्यपाल आर एन रवि, डॉक्टर पवन कुमार से मिले। उन्होंने राजस्थान के छात्रों के साथ राज भवन चेन्नई में दिन का भोजन किया।
अंत में सभी को राज्यपाल द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। संसथान के चेयरमैन प्रेम सुराना एवं वाईस चेयरमैन अंशु सुराना ने इस उपलब्धि हेतु मैनेजमेंट विभाग एवं छात्र को बधाई दी।